All india Magic Mahotsav 2023 ( 10, 11 12 Feb 2023 ) Rampur

प्रिय जादूगर साथियो,
जय जादू ... जय जादूगर….
मित्रो जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आगामी 10-11-12 फरवरी 2023 को यू पी के शहर रामपुर के पक्षी विहार में ऑल इंडिया मैजिक कला ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा एक शानदार जादू उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जादुकला और जादूगरों की भलाई के हित में कार्य करना है।
इस 3 दिवसीय सम्मेलन के लिए आपसे मात्र 700 (सात सौ) रुपए लेकर आपको उसमे 3 दिन का खाना, नाश्ता, उपहार, मोमेंटो, सर्टिफिकेट आदि वा अन्य कई उपहार भेंट किए जा रहे हैं। इस सम्मेलन के लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर घोषित की गई थी। लेकिन कुछ सम्माननीय जादूगर साथियों के आग्रह पर रजिस्ट्रेशन अब 5 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है।
तो 5 जनवरी से पहले पहले समेलन की रजिस्ट्रेशन सिर्फ 700/- जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवा कर 700 रुपए की कीमत वाला सेमी सिल्क का एक बैनर उपहार सवरूप प्राप्त करें।
तो जल्दी कीजिए वा इस सुनहरी मौके का लाभ उठाइए।।
आपका अपना
जादूगर सम्राट मोगैंबो
चेयरमैन AIMS
Details are as below
Leave a Comment